राहुल की आतिशी पारी की दम पर यंग्स बॉयज क्रिकेट अकादमी ने संजय क्लब को हरा
ग्वालियर। यंग्स बॉयज क्रिकेट अकादमी ने ओपनर बल्लेबाल राहुल श्रीवास्तव द्वारा खेली 45 रन आतिशी पारी की दम पर संजय क्लब को हरा दिया। राहुल ने अपनी पारी में शानदार 10 चौके जड़े।
एमएलबी क्रिकेट ग्राउंड पर यंग्स बॉयज क्रिकेट अकादमी और संजय क्लब के बीच एक रोमांचक मैच हुआ। पहले खेलते हुए यंग्स बॉयज क्रिकेट अकादमी ने 87 रन का स्कोर बनाया। जवाब में खेलने उतरी संजय क्लब की टीम ने भी अच्छा खेल दिखाया लेकिन अंतत: वह यंग्स को टारगेट को हासिल नहीं कर पाई और एक रोमांचक मैच में यंग्स के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा। राहुल श्रीवास्तव को 10 चौकों के साथ 45 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
राहुल श्रीवास्तव की आतिशी पारी की दम पर यंग्स बॉयज क्रिकेट अकादमी ने संजय क्लब को हराय