कोरोना संक्रमित व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग को नहीं माने तो वह 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है
कोरोना पर सरकार / स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा-

 


" alt="" aria-hidden="true" />नई दिल्ली. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देशभर में लॉकडाउन से ही संक्रमण को रोका जा सकता है। मंत्रालय ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की एक रिपोर्ट का हवाला देकर कहा कि यह संक्रमण एक आदमी से दूसरे आदमी में फैलता है। अगर कोई संक्रमित मरीज लॉकडाउन में बाहर निकलता है और लोगों के संपर्क में आता है तो वह 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है। ऐसे में जरूरी है कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक 326 लोगों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। देश में 4 हजार 421 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से 354 केस पिछले 24 घंटे में मिले हैं। कोरोना को मैनेज करने के लिए रणनीति बनाई गई है। हमने सभी राज्यों से इसे साझा किया है। कुछ स्थानों पर इसके परिणाम अच्छे रहे हैं। जैसे आगरा और भीलवाड़ा। मुंबई में भी इसके तहत काम हो रहा है। पुणे, बेंगलूरु और मेंगलूरु में लोगों को क्वारैंटाइन के लिए तकनीक की मदद ली जा रही है। मरीज का स्वास्थ्य कैसा है, वह कहां और उसकी सेहत में क्या सुधार हुए हैं। इसके लिए भी तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। एंबुलेंसों और डॉक्टरों की रियल टाइम ट्रैकिंग की जा रही है।