" alt="" aria-hidden="true" />ग्वालियर हम हैं ना शिक्षा एवं सशक्तिकरण समिति द्वारा क्लीन इंडिया और ग्रीन इंडिया कार्यक्रम के तहत एक जागरूकता अभियान चलाया गया । कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती प्रीति झा ने बताया कि आज प्रदूषन की समस्या, एक बहुत बड़ी आम समस्या बन गई हैं | जहां देखो गंदंगी, कचरो के ढ़ेर धुलमिट्टी,सिवरो और नालो से बहता गंदा पानी जिसके कारण बहुत सारी बीमारिया हो जाती हैं | घरो के आसपास मच्छरों का प्रकोप जिसके कारण मलेरिया,ड़ेंगु जैसे बहुत गम्भीर बीमारिया हो जाती हैं| अपन्ने शहर को प्रदूषन मुक्त बनाने के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए | पेड़ लगाने चाहिये,तभी हम प्रदूषन मुक्त भारत बना सकते है । कार्यक्रम के सदस्य शौरभ एआस्वार ओर आकाश वंशल गगन वंशल ने आमजन को गीला कचरा ,सूखा कचरा अलग -अलग डस्टबीन में ही डाले | गाड़ी वाला आया ,जरा घर से कचरा निकाल का संदेश भी दिया |
क्लीन इंडिया और ग्रीन इंडिया कार्यक्रम के तहत सफाई का दिया संदेश
क्लीन इंडिया और ग्रीन इंडिया कार्यक्रम के तहत सफाई का दिया संदे