पुलिस के साये में कल से थानों में पहुंचेंगे 10 वीं-12वीं के पेपर
पुलिस के साये में कल से थानों में पहुंचेंगे 10 वीं-12वीं के पेपर

 



भोपाल / अगले माह की 2 और 3 मारीख से शुरु हो रहीं मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं के लिए पेपरों को पुलिस के साए में सेंटरों के समीप के थानों में पहुंचाने का काम शुरु हो जाएगा। जिन वाहनों से प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे उनमें रूट गाइड के साथ पुलिस बल तैनात रहेगा। परीक्षा की तैयारियों को लेकर मॉडल स्कूल टीटी नगर में जिला पंचायत सीईओ सतीश कुमार एस ने बोर्ड परीक्षा संबंधित प्राचार्यों व केंद्राध्यक्षों को दिशा-निर्देश दिए । जिले में हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी के प्रश्न पत्र बुधवार और गुरुवार को बांटे जाएंगे। परीक्षा केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल टीटीनगर (मंडल का समन्वयक केंद्र) से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक पेपर ले सकते हैं। पेपरों की गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए 11 रूट बनाए गए हैं और पुलिस व्यवस्था की गई है। राजधानी में दसवीं व बारहवीं प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र के नजदीकी थाने में रखे जाएंगे। वहां तक ले जाने के लिए पुलिस लाइन और संबंधित थानों से सुरक्षा बल उपलब्ध कराया गया है। थाने से प्रश्न पत्र सिर्फ केंद्राध्यक्ष या सहायक केंद्राध्यक्ष ही निकाल सकेंगे। वहीं थाने से परीक्षा केंद्र तक पेपर पहुंचाने के लिए भी बंद वाहन का इस्तेमाल करना होगा।