सूदखोरी के खिलाफ नहीं होती कार्रवाही

February 25, 2020 • Sonendra Singh Sikarwar





भोपाल / फायनेंस कंपनी के एजेंटों से प्रताडि़त होकर सुसाइड करने वाले व्यापारी हेमंत की पत्नी को अब गुंडे लगातार फोन कर धमकी दे रहे हैं। गुंडों ने व्यापारी की पत्नी से कहाकि कर्ज तो चुकाना पड़ेगा, चाहे कोठे में बैठाना पड़े। वहीं, व्यापारी के भाई जितेंद्र का कहना कि घटना के चार दिन बीतने के बाद भी उनके परिजनों तक के पुलिस ने अभी बयान नहीं लिया है। उन्हें यही पता नहीं चल पा रहा कि सीहोर पुलिस मामले की जांच करेगी या भोपाल पुलिस। जानकारी के मुताबिक नीलबड़ इलाके की सुखसागर कालोनी में रहने वाले 39 वर्षीय हेमंत कुशवाह न्यू मार्केट में कपड़ों की दुकान चलाते थे। गत गुरुवार को उन्होंने क्रिसेंट पार्क के पास सिहोर में जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी। परिवार में उनकी पत्नी सरिता, 16 साल का बेटा धीरज, 14 साल का निखिल है। सुसाइड के पहले हेमंत ने छोटे भाई के मोबाइल पर वीडियो भेजा था। जिसमें फायनेंस कंपनी के गुंडों से प्रताडि़त होने की बात कही थी। अब गुंडे व्यापारी की पत्नी को फोन पर धमकी देने लगे हैं। मंगलवार को खुद को बैंक का लीगल एडवाइजर बताने वाले अमित त्यागी ने मृतक हेमंत की पत्नी सरिता को फोन कर कर्ज चुकाने के लिए धमकी दी। सरिता ने जब अमित को बताया कि पति ने सुसाइड कर लिया है। अब घर में कमाने वाला कोई नहीं है। वह कर्ज नहीं चुका सकती। इस पर अमित त्यागी ने कहा कि पति मर गया है, तू भी मर जा..। पैसे तो लेकर मैं रहूंगा चाहे तुझे कोठे में बैठना पड़े। 
सूदखोरी के खिलाफ नहीं होती कार्रवाही