छत्तीसगढ़ में एक महिला कोरोना वायरस संक्रमित
रायपुर\छत्तीसगढ़ में एक महिला कोरोना वायरस संक्रमित का मामला सामने आया है
छत्तीसगढ़ के एम्स अस्पताल में कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला दर्ज किया गया है. ये प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला है.
रायपुर एम्स के अधीक्षक डॉक्टर करण पिपरे रायपुर में मौजूद बीबीसी के सहयोगी पत्रकार आलोक पुतुल को बताया कि विदेश से लौटी एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महिला और उनके पूरे परिवार को फिलहाल अस्पताल में ही क्वारंटीन किया गया है.
डॉक्टर करण पिपरे के अनुसार 15 मार्च को रायपुर एम्स में महिला का सैम्पल लिया गया था. 18 मार्च को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.