खण्डवा\ जिले में स्थानीय बस स्टैण्ड व रेल्वे स्टेशन पर शहरी क्षेत्र खंडवा स्वास्थ्य अमले की उपमीडिया अधिकारी श्रीमती लीला मांडलेकर और महिला सुपरवाइजर श्रीमती नीता जोसेफ द्वारा आवागमन करने वाले यात्रियों को कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के प्रति जागरूक संबंधी पैम्पलेट वितरित किये गये और यात्रियों को रोग संबंधी जानकारी देते हुए संक्रमण से बचने के उपाय बताये और यात्रियों से सफर के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है।
यात्रियों को बताया गया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने हाथों को साबुन व पानी से धोयें। खांसते व छींकते समय नाक और मुँह को ढकें, ढकने में प्रयोग किये गये टिशू पेपर को किसी बंद डिब्बे में डालें, अधिक मात्रा में तरल पदार्थ व पौष्टिक आहार का सेवन करे, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, अनावश्यक यात्रा करने से बचें। उन्हें बताया गया कि संभावित रोगी के सम्पर्क में न आये, हाथ न मिलाये, गले न लगाये। कोरोना वायरस के मुख्य लक्षण सर्दी-जुकाम, लगातार खांसी, तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ होती है तो तुरन्त नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें। यात्रियों को समझाइश दी गई कि नोवल कोरोना वायरस से अनावश्यक डरने की आवश्यकता नहीं है, सावधानी एवं सतर्कता से बचाव आसान है। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 104 पर सम्पर्क करें।