मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार का क्या होगा ••?
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार का क्या होगा ••? उच्चतम न्यायालय इस मामले में क्या व्यवस्था देगा

 


भोपाल\ राजनीती और सियाजी जंग के भविष्य के गर्भ में छुपा हुआ है,समझना  मुश्किल है  लेकिन इस सियासी रणनीति में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ-साथ भाजपा भी उलझ गई है, भाजपा फ्लोर टेस्ट की मांग कर रही है, कमलनाथ सरकार भी फ्लोर टेस्ट चाहती है, लेकिन बागी 16 विधायकों की मौजूदगी में, कमलनाथ के इस दांव से भाजपा की उलझन बढ़ गई है, 
दरअसल भाजपा की मंशा है कि 16 विधायक अनुपस्थित रहे और कमलनाथ सरकार का बहुमत साबित ना करने की स्थिति में पतन हो जाए, वही कांग्रेस के रणनीतिकारों ने कुछ अलग ही योजना बना रखी है, दरअसल अविश्वास प्रस्ताव के दौरान व्हीप जारी करने के बाद सरकार के खिलाफ वोट करने पर 16 विधायक दल बदल कानून के तहत अयोग्य करार हो सकते हैं, यह स्थिति भाजपा के लिए दो स्तर पर लाभप्रद होगी, पहली तो यह कि कमलनाथ सरकार का पतन हो जाएगा, दूसरा बागी हुए 16 विधायकों के अयोग्य घोषित होने पर उपचुनाव में टिकट देने का झंझट ही नहीं होगा,