पुलिस को करोंना से बचने के निर्देश दिए
पुलिस को करोंना से बचने के निर्देश दिए

 


ग्वालियर\कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए रेंज के आईजी श्री राजा बाबू सिंह ने सभी पुलिस अधीक्षकों को पुलिस कर्मियों को वायरस के बचाव के लिए आदेश जारी किया 


ग्वालियर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और ग्वालियर रेंज के आईजी श्री राजा बाबू सिंह ने जोन के अंतर्गत आने वाले सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे kovid 19 से बचाव के लिए arsennic alb30 और influenzim 30 का खाली पेट सेवन करने को कहें*। श्री सिंह ने कहा इन दवाओं के सेवन से पुलिस कर्मी कोरोना वायरस के प्रभाव से सुरक्षित रहेंगे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री सिंह ने इन दवाइयों का सेवन सभी थानों, पुलिस लाइन  और पुलिस से जुड़े सभी प्रतिष्ठानों और इकाइयों में उपयोग सुनिश्चित करने के साथ ही सभी FRV व्हीकल ( डायल- 100 ) में सैनिटाइजर बोतल और टिशु पेपर अनिवार्य रूप से रखने के भी निर्देश दिए।