नई दिल्ली।देश में हर दिन कोरोना के आंकड़ों में इजाफा होता जा रहा है। कोरोनावायरस से भारत में अबतक 5274 लोग इससे संक्रमित हैं और 149 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 485 मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 25 लोगों की मौत हो गई है। राहत की बात यह है कि इससे 411 मरीज ठीक भी हुए हैं। आपको बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है और यह 14 अप्रैल तक रहेगा. इस बीच सूत्रों ने ऐसी खबरें दी हैं कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ले सकती है।मामले की गंभीरता देखते हुए प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विपक्षी नेताओं से कोरोना वायरस महामारी से बचाव के उपायों और लॉकडाउन के मुद्दे पर चर्चा की।इससे पहले पीएम ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनजी सहित कुछ अन्य नेताओं से चर्चा की थी और देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को करने के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में सुझाव मांगे थे।
भारत में अबतक 5274 लोग संक्रमित,149 लोगों की मौत
कोरोनावायरस-